Home पुलिस Murder: रेवाड़ी मे मामूली कहासुनी के चलते युवक की हत्या, चंद घंटों...

Murder: रेवाड़ी मे मामूली कहासुनी के चलते युवक की हत्या, चंद घंटों में ही एक आरोपी गिरफ्तार

123
0
murder

Murder: जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में बड़ा तालाब निवासी नरेंद्र सैनी ने बताया कि  वह अनाज मंडी के गेट के सामने पराठे की रेहडी लगाता है। सरसों खरीद के कारण लोगों की काफी भीड़ थी। उसका बेटा दिव्यांशु व छोटा बेटा नितिन मदद के लिए रेहड़ी पर थे।

रेहड़ी के पीछे बनी दुकानों में धारण निवासी आजाद ने होटल किया हुआ है। रात को होटल पर आजाद का चाचा नरेंद्र आया हुआ था। रात करीब साढ़े 12 बजे वह होटल पर बीडी लेने गया था। होटल में नरेंद्र व उसके साथ गांव नंगली गोधा निवासी रोहित बैठा हुआ था। दोनों ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। शोर सुन कर उसका बेटा दिव्यांशु व नितिन पहुचे तो उनके साथ भी मारपीट की।

मारपीट के कारण दिव्यांशु वहीं अचेत होकर गिर गया। वह उसे उठा कर सरकारी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत (Murder) घोषित कर दिया। जिस सुचना पर चौकी सेक्टर 3 पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना माडल टाउन में हत्या (Murder) का मामला दर्ज कर एक आरोपी गांव धारण निवासी नरेंद्र तंवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आवश्यक करवाई कर रही है।