Cow smuggling: जांचकर्ता ने बताया कि आरोपी अरशद उर्फ बहरा के खिलाफ माडल टाउन थाना में गो तस्करी का मामला दर्ज है। 04 दिसंबर 2021 की सुबह आरोपी एक ट्रक में गायें भर कर ले जा रहा था।
पीछा करने पर आरोपी गांव मांढैया कलां के पास ट्रक छोड़ कर फरार हो गए थे। पुलिस ने ट्रक से एक बैल, छह गाय, चार बछड़े व दो बछिया मुक्त कराई थी। ट्रक से दो मरे पशु भी बरामद हुए थे। माडल टाउन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जो इस मामले में अरसद फरार चल रहा था।
आरोपी इसके अलावा थाना महम में दर्ज गो-तस्करी (Cow smuggling) के मामले में भी वांछित है व राजस्थान के थाना शाहजहांपुर में वर्ष 2013 में लूट के मामले में अदालत द्वारा PO घोषित किया हुआ है और इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर दो हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ है।