Attempted rape case: जांचकर्ता ने बताया कि कोसली के एक गांव का रहने वाला युवक महेंद्रगढ़ के एक गांव में रहने वाली अपनी ही बुआ की देवरानी की लड़की के साथ 21 सितंबर 2022 को लापता हो गया था। 27 सितंबर को लापता युवती का भाई अपने कुछ साथियों के साथ पिकअप गाड़ी में आरोपी युवक के घर पहुंच गया था और दोनों के बारे में पूछताछ करने लगा था, लेकिन परिजनों ने दोनों के बारे में कोई भी जानकारी होने से इंकार कर दिया था।
युवक की मां व चाची का अपहरण
इसके बाद युवती का भाई अपने साथियों के साथ युवक की मां व चाची का अपहरण कर पिकअप गाड़ी में अपने साथ ले गया था। अगले दिन पुलिस ने दोनों महिलाओं को बरामद कर लिया था। दोनों महिलाओं की काउंसिलिंग के बाद आरोपियों के खिलाफ अपहरण, छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास (Attempted rape case) का आरोप लगाया था।
युवती के भाई सहित दो आरोपी पहले गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले (Attempted rape case) में युवती के भाई सहित दो आरोपियों को 15 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में शामिल तीसरे आरोपी भोमराज को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग की गई पिकअप गाड़ी भी बरामद कर ली है।