Rewari News: इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला आज रेवाड़ी पहुँचे, जहां उन्होने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मौजूदा सरकार पर जमकर सियासी हमला बोला। चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तुलना आवारा पशु से कर दी। उन्होने कहा कि हरियाणा में आवारा पशुओं को खट्टर कहते है। ये मुख्यमंत्री आवारा पशु की तरह है। जिसे करना-धरना कुछ नहीं है और इसलिए उनकी बात का जवाब देने का कोई मतलब नहीं है।
पहलवानों के धरना प्रदर्शन पर चौटाला का ब्यान
पहलवानों के धरना प्रदर्शन पर ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि वो है कह चुके है कि पहलवानों के साथ उनका पूरा समर्थन है। पहलवानों के लिए अगर प्राण भी देने पड़े तो वो तैयार है।
सरकार का गठबंधन 2024 तक नहीं चलेगा
चौटाला ने कहा कि आज हालात से है कि सत्ता पक्ष के विधायक भी छोड़-छोड़ कर भाग रहे है। इसलिए गठबंधन 2024 तक नहीं चलेगा। करनाल में पत्रकार की गिरफ्तारी पर भी ओम प्रकाश चौटाला ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होने कहा कि आज सीआईडी, आईबी और ज्यूडिशरी सब पर सरकार ने कब्जा किया हुआ है।