Raid on medical store: रेवाड़ी शहर के नारनौल फाटक स्थित अमित मेडिकोज नाम के मेडिकल स्टोर पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रेड की। टीम को शिकायत मिली थी कि अमित मेडिकोज नाम के इस मेडिकल स्टोर का लाइसेन्स जिन सुमनलता के नाम से है। लेकिन वो मेडिकल स्टोर पर नहीं रहती। जिसके बाद सीएम फ्लाइंग (Raid on medical store) की टीम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ लेकर रेड की ।
रेड के दौरान मेडिकल स्टोर (Raid on medical store) पर सुभाष नाम का व्यक्ति मिला। जिसकी मौजूदगी में मेडिकल स्टोर को चैक किया गया तो कई दवाइयाँ एक्सपयरी डेट की मिली। मेडिकल स्टोर में साफ सफाई के जिन मानकों का ध्यान रखा जाता है वो भी पूरी नहीं मिली। जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। इस मामले में अब सबन्धित विभाग आगामी कार्रवाई कर रहा है।