Robbery : सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए इस बदमाश ने रेवाड़ी शहर के सर्राफा बाजार में ज्वैलर्स व्यापारी को अपना निशाना बनाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया है। हाथ में हथियार और सिर पर हेलमेट लगाए इस बदमाश ने शोरूम में घुसते हुए व्यापारी को गन प्वाइन पर लिया और फिर कैश और आभूषण लूटकर फरार हो गया ।
बुसादी लाल बोधन लाल जैन ज्वैलर्स शोरूम मे लूट
वारदात करीबन साढ़े तीन बजे की है जब बुसादी लाल बोधन लाल जैन नाम के शोरूम पर मनीष जैन नाम का व्यापारी बैठा हुआ था। अचानक आते ही बदमाश ने व्यापारी पर पिस्टल तान दी। जिसके बाद डरे सहमे व्यापारी ने जैसे बदमाश ने कहा वैसे कैश और आभूषण बदमाश के हवाले (Robbery) कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा भी जा सकता है कि किस कदर बदमाश ने भरे बाजार में वारदात को अंजाम दिया और फिर आसानी से मौके से फरार भी हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस
बाजार में हुई लूट (Robbery) कि सूचना मिलते ही पुलिस के भी हाथ पैर फूल गया। रेवाड़ी एसपी दीपक सहरण सहित, दो डीएसपी, सीआईए टीम, थाना शहर पुलिस मौके पर पहुँची। डीएसपी का कहना है कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए सीआइए टीम लग गई है और नाकेबंदी करके जल्द बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।
व्यापारियों में दहशत , बाजार किया बंद
भरे बाजार में दिनदहाड़े हुई इस (Robbery) वारदात से व्यापारियों में दहशत का माहौल है । सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापारियों ने सवाल भी खड़े किए है । व्यापारियों ने रोष व्यक्त करते हुए बाजार बंद करके रोष जाहिर किया है। व्यापारियों ने कहा कि त्यौहार के सीजन में केवल पुलिस गस्त नजर आती है। वरना बाजार में पुलिस की मौजूदगी ना के बराबर रहती है।