Home पुलिस Rewari News: लोडिंग टैंपो के चालक से 908 ग्राम गांजा बरामद

Rewari News: लोडिंग टैंपो के चालक से 908 ग्राम गांजा बरामद

65
0
rewari

Rewari News: जांचकर्ता ने बताया कि शहर थाना पुलिस (Rewari) की एक टीम गश्त के लिए प्रजापति चौक  पर मौजूद थी। उसी समय टीम को सूचना मिली थी कि राव अभयसिंह चौक से सनसिटी के एक ब्लॉक के समीप एक लोडिंग टैंपो खड़ा हुआ है। उस टैंपो में सब्जियों के कैरेट भरे हुए हैं। इसका चालक अजीत उर्फ दिनेश कुमार ने अपने गाड़ी में नशीला पदार्थ कैरेट के अंदर रखा हुआ है।

वह यह नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है और आज भी आरोपी के पास नशीला पदार्थ है। सूचना पश्चात पुलिस टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचकर दबिश कार्रवाई की और टैंपो की तलाशी ली तो कैरेट के अंदर एक पॉलीथिन बरामद हो गई। पॉलीथिन में नशीला पदार्थ गांजा था जिसका वजन करने पर वह 908 ग्राम निकला। (Rewari police) पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज करने के पश्चात उसे गिरफ्तार कर लिया है।