Fraud: जांचकर्ता ने बताया कि सेक्टर-4 ए निवासी युद्धवीर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि फेसबुक पर एक दोस्त केडी वर्मा है जिसने अपने STATUS पर OUT OF INDIA JOB के लिए लिखा हुआ था, जिसको देखकर मैने 01.09.2022 को केडी वर्मा से बात करी।
जिसने बताया कि मै करन राजपूत के पास काम करता हूँ औऱ आपका काम कर दूंगा उसके बाद उसने कोई संतोष जनक जवाब नही दिया।मेरे पास 14.09.2022 को करन राजपूत से फोन आया जिसने बोला की मैं KD VERMA के साथ काम करता हूँ और उसी ने आप का नंबर दिया है और मै आपका काम कर दूंगा।
फिर उसने बेटी के Passout व mark sheet , की copy मांगी तो मैने उसी दिन whatshap पर भेज दी और 15.09.2022 को बोला अगर इटली व कनाडा भेजना है तो समय लगेगा लेकिन दुबई अभी भेज दूंगा तो मैने दुबई की हाँ कर दी। उसने कहा कि दुबई का 1,80,000/-लगेगा काम हो जाएगा। जिसमे से 60,000/- एडवांस औऱ 120,000 विजा व ज्वाइनिंग लैटर मिलने के बाद। फिर 22.10.022 को फोन आय़ा औऱ कहा 20,000 रुपये जमा करो। उसने जमा कर दिए। इसके बाद 4.11.22 को दुबारा 60000 रुपये जमा करा लिए।
फिर 14.11.22 को फिर फोन आय़ा औऱ कहा आपका काम हो गया मै आफिस मे खडा हूँ। ज्वाइनिंग लैटर और वर्क विजा भेजने का झांसा देकर एक लाख रुपये और जमा करा लिए। आरोपियों ने युद्धवीर से 1 लाख 80 हजार रुपये ठग (Fraud) लिए। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी (Fraud) का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने एक आरोपी जिला झज्जर के गांव फतेहपुर निवासी कपिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।