Home पुलिस Honor killing case: नारनौल में युवक की निर्मम हत्या, गवाह की सुरक्षा...

Honor killing case: नारनौल में युवक की निर्मम हत्या, गवाह की सुरक्षा के लिए गाँव में पुलिस के जवान तैनात

120
0
Honor killing case

Honor killing case: जिला महेद्रगढ़ के अटेली हलके के गाँव खोड के रहने वाले दीपक नाम के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई , हत्या का आरोप गाँव के ही रहने वाले संजय, उसके परिवार और रिश्तेदारों पर लगा है. जानकारी के मुताबिक दीपक ने अपने ही गाँव की रहने वाली अन्नू नाम की लड़की से लव मैरिज की थी. जिसके कारण लड़की के परिवार के लोगों ने लड़के को मौत के घाट उतार दिया. आपको बता दें कि 25 मार्च को लड़की लापता हो गई थी. 27 मार्च को पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया था.

लड़के के अपहरण की शिकायत दर्ज

जिसके बाद पुलिस को पता चला की दीपक और अन्नू ने झज्जर के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. इस मामले में पुलिस ने लड़की के 164 के बयान करा रही थी कि इस दौरान लड़के के अपहरण की शिकायत उन्हें मिलती है. जिस शिकायत पर पुलिस लड़की के भाई संजय सहित करीबन 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जाँच शुरू करती है. जिसके बाद राजस्थान से सुचना मिलती है कि दीपक का शव (Honor killing case) दिल्ली-जयपुर हाइवे किनारे सुनसान जगह पर पड़ा हुआ मिला है.

दीपक की राजस्थान ले जाकर बड़ी बेरहमी से हत्या

लड़के के परिवार का कहना है कि अटेली थाना पुलिस ने शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की. उसके भाई दीपक का ब्रेजा गाडी में अपहरण किया गया. जिसके बाद उसके दीपक के दोस्त विवेक को भी साथ बैठाया गया. दीपक के दोस्त विवेक को तो रास्ते में उतार दिया लेकिन दीपक की राजस्थान ले जाकर बड़ी बेरहमी से हत्या (Honor killing case) कर दी गई. परिवार ने कहा कि पुलिस आरोपियों के साथ मिली हुई थी. अभी भी उनपर हमला किया जा सकता है.

लड़की के भाई को किया गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस का कहना है कि लड़की के भाई संजय को गिरफ्तार करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. जिससे पूछताछ में ओर लोगों के नाम सामने आयें है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि अगर पुलिस का कोई कर्मचारी कार्रवाई समय पर ना करने पर दोषी पाया जाता है तो उसपर भी कार्रवाई की जायेगी.

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुख्य गवाह को सुरक्षा दी है. साथ ही गाँव में भी सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के जवान तैनात किये है. गाँव में किसी के पास अगर लाइसेंसी हथियार है तो उसे जमा कराने के आदेश भी दिए गए है.