Home रेवाड़ी Roadways Bus: चलती रोडवेज बस क्रेन के हुक में अटकी, आधा दर्जन...

Roadways Bus: चलती रोडवेज बस क्रेन के हुक में अटकी, आधा दर्जन सवारियों को आई हल्की चोट

77
0
roadways bus

Roadways Bus: बता दें कि झज्जर डिपो को हरियाणा रोडवेज बस (roadways bus) सुबह रेवाड़ी से झज्जर के लिए निकली थी. जैसे ही रोडवेज की ये बस रेवाड़ी शहर के झज्जर रोड़ फ़्लाइओवर से निचे उतरी तभी फ़्लाइओवर के नीचे की साइड से आ रही क्रेन से रोडवेज टकरा गई.

बस क्रेन के आगे के हिस्से में बने हुक में अटक गई. जिसके कारन हादसा हो गया. हादसे के बाद तुरंत घायल को ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया. सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच कर रही है.