Home कृषि Meri Fasal Mera Byora: रेवाड़ी डीसी के अनुरोध पर एक सप्ताह के...

Meri Fasal Mera Byora: रेवाड़ी डीसी के अनुरोध पर एक सप्ताह के लिए खुला मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल, मुआवजा पाने के लिए पोर्टल पर करें फसल का पंजीकरण

122
0
Meri Fasal Mera Byora

Meri Fasal Mera Byora: रेवाड़ी जिला में हाल ही में हुई बरसात व ओलावृष्टि के मद्देनजर किसानों की ख़राब हुई फसल के तहत प्रभावित गांव के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल (Meri Fasal Mera Byora) को एक सप्ताह के लिए खोला है। सरकार ने किसानों के हित में Rewari DC अशोक कुमार गर्ग की मांग अनुरूप मेरी फसल-मेरा ब्यौरा (Meri Fasal Mera Byora) पोर्टल को खोला है ताकि जो किसान उक्त पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हुए थे।

वे तुरंत प्रभाव से अपना पंजीकरण करवाते हुए अपनी खराब हुई फसल के मुआवजे के आवेदन बारे क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आवेदन कर सकें। डीसी ने कहा कि पंजीकृत किसानों द्वारा क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दी गई जानकारी अनुरूप ही सरकार निर्धारित मापदंडों में खराब हुई फसल का मुआवजा देगी।

रेवाड़ी डीसी ने लिखा सरकार को पत्र

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि हाल ही में हुई बरसात व ओलावृष्टि के मद्देनजर प्रभावित हुई फसल का कृषि व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौका निरीक्षण किया गया जहाँ किसानों द्वारा उनकी फसल खराबा बारे क्षतिपूर्ति पोर्टल पर विवरण दर्ज नही होने बारे अवगत कराया गया। ऐसे में किसानों की मांग व सुविधा के लिए डीसी गर्ग ने सरकार को पत्र लिख  प्रभावित किसानों के हित मे मेरी फसल मेरा ब्यौरा (Meri Fasal Mera Byora) पोर्टल  को खुलवाने का आग्रह किया ।

डीसी के अनुरोध पर खुला मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल

सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए डीसी के अनुरोध पर मेरी फसल मेरा ब्यौरा (Meri Fasal Mera Byora) पोर्टल को आगामी एक सप्ताह के लिए खोलते हुए रेवाड़ी जिला के प्रभावित गांव के किसानों को पंजीकरण करने की सेवा दी है और उक्त पोर्टल पर पंजीकरण के उपरांत क्षतिपूर्ति पोर्टल पर प्रभावित किसान अपनी फसल खराबा बारे अपना विवरण ऑनलाईन दर्ज करवा सकते हैं।