Home पुलिस Operation Invasion: रेवाड़ी पुलिस की बड़ी उपलब्धि, ऑपरेशन आक्रमण के तहत 21...

Operation Invasion: रेवाड़ी पुलिस की बड़ी उपलब्धि, ऑपरेशन आक्रमण के तहत 21 आरोपियों को किया गिरफ्तार

73
0
Operation Invasion

Operation Invasion: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार अवैध (Illegal)रूप से हथियार रखने वालों और नशा की बिक्री में संलिप्त लोगों व सघींन अपराधो मे शामिल अपराधियो को पकडने के लिए यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी यह अभियान चलाया जाता रहेगा तथा इस तरह के मामलों में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अलग-अलग स्थानों से पकड़ी अवैध शराब

खोल थाना पुलिस ने 02 अलग अलग स्थानो पर (Operation Invasion )अवैध (Illegal) शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 25 बोतल देशी शराब बरामद करके कुल 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। कसौला थाना पुलिस ने अलग अलग जगहो पर अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 12 बोतल देशी शराब बरामद करके 01 आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना सैक्टर 06 धारुहेडा पुलिस ने  अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 17 बोतल देशी शराब बरामद करके कुल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

थाना धारूहेडा पुलिस ने  कार्यवाही करते हुए अवैध (Illegal) शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 10 बोतल देशी शराब बरामद करके कुल 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है।  थाना बावल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अलग अलग स्थानो पर अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 1.5 लीटर नाजायज हथकडी शराब बरामद करके कुल 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना सदर पुलिस ने  कार्यवाही करते हुए अलग अलग स्थानो पर अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 12 बोतल देशी शराब बरामद करके कुल 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

अवैध हथियार रखने वाले एक आरोपी गिरफ्तार

सी.आई.ए धारूहेडा पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करतें हुऐ एक आरोपी को गिरफ्तार करके 02 देशी कटटा व 06 जिन्दा कारतूस किऐ बरामद।

सट्टाखाई करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार

थाना धारुहेडा पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार करके उससे 1730/ रूपए बरामद किए हैं।

5 पीओ व 2 बेल जम्पर गिरफ्तार

इस अभियान के दौरान पुलिस ने अदालत से विभिन्न मामलों में पीओ व बेल जम्पर घोषित किए गए 05 पी.ओं व 02 बेल जम्परों को गिरफ्तार किया है।

नशीला पदार्थ बेचने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, 659 ग्राम गान्जा व 14 ग्राम सुलफा बरामद

मॉडल टाउन थाना पुलिस ने अलग अलग स्थानो पर नशीला पदार्थ बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 455 ग्राम गान्जा बरामद करके कुल 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। शहर थाना पुलिस ने अलग अलग जगहो पर नशीला पदार्थ बेचने  वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 120 ग्राम गान्जा बरामद करके कुल 01 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

कोसली थाना पुलिस ने अलग अलग जगहो पर नशीला पदार्थ बेचने  वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 14 ग्राम सुलफा बरामद करके कुल 01 आरोपी को गिरफ्तार किया है। खोल थाना पुलिस ने अलग अलग जगहो पर नशीला पदार्थ बेचने  वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 84 ग्राम  गान्जा बरामद करके कुल 01 आरोपी को गिरफ्तार किया है।