Home ब्रेकिंग न्यूज Mahendragarh-Rewari State Highway : ट्रैफिक दबाव को देखते हुए महेंद्रगढ़-रेवाड़ी का स्टेट...

Mahendragarh-Rewari State Highway : ट्रैफिक दबाव को देखते हुए महेंद्रगढ़-रेवाड़ी का स्टेट हाईवे बनेगा फोरलेन

290
0
Mahendragarh-Rewari State Highway

Mahendragarh-Rewari State Highway : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में बताया कि ट्रैफिक दबाव को देखते हुए महेंद्रगढ़-रेवाड़ी के स्टेट हाईवे (Mahendragarh-Rewari State Highway) को फोरलेन किया जाएगा, इससे मुसाफिरों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।

जमीन ई-भूमि पर अपलोड करने के लिए आमंत्रित

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी बताया कि महेंद्रगढ़ जिला (Mahendragarh-Rewari State Highway) के कनीना में भविष्य में यातायात बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए अगर बाईपास बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट सही आती है तो जमीन ई-भूमि पर अपलोड करने के लिए आमंत्रित की जाएगी, इसके बाद सारी कार्रवाई पूरी होने के बाद बाईपास बनाया जा सकता है।

14 नए बाईपास बनाने की दी स्वीकृति

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आगे बताया कि हरियाणा सरकार ने बजट में 14 नए बाईपास बनाने के स्वीकृति दी है, वाजिब पाए जाने पर कनीना बाईपास भी बनाया जा सकता है। वहीं कोसली में जीवड़ा-गुडाना का टोल प्लाजा बंद करने के लिए स्थानीय विधायक ने डिप्टी सीएम का आभार भी व्यक्त किया।