Home कृषि Hailstorm: रेवाड़ी में भारी ओलावृष्टि, धरती पर बिछी सफ़ेद चादर

Hailstorm: रेवाड़ी में भारी ओलावृष्टि, धरती पर बिछी सफ़ेद चादर

142
0
hailstorm

Hailstorm: रेवाड़ी में शाम को मौसम ने अचानक करवट बदली ली और जैसे ही मौसम बदला वैसे ही बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी शुरू हो गई. जिले के खोल इलाके से तो ओलावृष्टि की भयंकर वीडियो सामने आई है. खोल इलाके के कई गांवों में भारी ओलावृष्टि हुई है. ओलावृष्टि के कारण यहाँ धरती पर सफ़ेद चादर बिछ गई है.

ओलावृष्टि का विडियो

तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि किस कदर यहाँ ओलावृष्टि हुई है. जहाँ तक नजर जा रही है. वहां धरती बर्फ के गोलों से भरी हुई है. एक घर के अंदर की इस वीडियो को देखिये जहाँ काफी बड़े साइज में ओले की बोछार हो रही है. इस तरह से खेत में केवल ओले ही ओले नजर आ रहे है.नीचे दिये गए लिंक पर देखें विडियो…

 

 

किसानों की फसल हुई बर्बाद

रेवाड़ी शहर के अंदर भी पहले तेज हवाओं के साथ बारिश आई और फिर आचनक ओलावृष्टि शुरू हो गई. आपको बता दें कि चार दिन पहले भी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की तैयार फसल ख़राब हुई है. आज हुई ओलावृष्टि ने तो लगता है कि किसानों की बची हुई फसल को भी बर्बाद कर दिया है.

hailstorm