Home पुलिस Rewari: वर्ष 2019 में युवक का अपहरण कर हत्या करने के मामले...

Rewari: वर्ष 2019 में युवक का अपहरण कर हत्या करने के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार

81
0
rewari

Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि गांव लुहाना निवासी संतोष ने 11 फरवरी 2019 को शिकायत में बताया था कि उसका बेटा रूपेश तीन फरवरी को घर से मोटरसाइकिल पर गया था। रूपेश शहर के मोहल्ला कृष्णा नगर में अनीता नाम की लड़की के पास आता जाता था। छह फरवरी को कृष्णा नगर से रूपेश लापता हो गया था।

rewari माडल टाउन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने गांव झाबुआ निवासी मनीषा व उसके दोस्त गांव जोनावास निवासी सुनील को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। पूछताछ मे पता लगा था कि मनीषा व सुनील ने अपने साथी किस्मत व जिला अलवर के गांव भानोत निवासी विक्रम उर्फ भोलू के साथ मिल कर रूपेश का अपहरण करने के बाद गला घोंट कर हत्या कर दी थी और शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया था।

इस मामले में पुलिस ने साजिश में शामिल एक और आरोपी जयपुर के आनंद विहार निवासी नवीन को फरवरी 2020 में गिरफ्तार कर लिया था। चौथे आरोपी जिला अलवर के गांव टोडरपुर की ढाणी निवासी किस्मत को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।