Home पुलिस Rewari: ट्रैक्टर पर हुड़दंग करते हुए बाइक सवार को मारी टक्कर, घटना...

Rewari: ट्रैक्टर पर हुड़दंग करते हुए बाइक सवार को मारी टक्कर, घटना CCTV में कैद

86
0
rewari

Rewari: रेवाड़ी शहर के पॉश एरिया मॉडल टाउन से सामने आया है। जहां बाइक पर सवार होकर दूध लेने आए एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक पर सवार बुजुर्ग अमरफुल हवा में उछल कर नीचे गिर गया ट्रैक्टर सवार युवकों ने वहां रुकने की बजाय वहां से फरार हो गए। टक्कर इतनी भयंकर होने के बाद भी गनीमत रही कि बुजुर्ग की जान बच गई लेकिन बुजुर्ग को फ्रैक्चर व सिर में चोट आई है। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।

निजी अस्पताल में कराया भर्ती

अमरफुल ने बताया कि वह मॉडल टाउन में शर्मा मिल्क शॉप पर दूध लेने के लिए गया था दुकान बंद होने के कारण वहां खड़ा होकर दुकानदार को कॉल ही कर रहा था। इतने में ट्रैक्टर में गाने बजाकर हुड़दंग करते हुए युवको ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर मारकर मौके से रफूचक्कर हो गए। उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें शहर के निजी अस्पताल में लेकर गए। जहाँ उन्हें डॉक्टर ने उपचार देने के बाद 60 दिन के बेड रेस्ट पर भेज दिया।

FIR दर्ज कराने में लगे 3 दिन

अमरफूल सिंह की माने तो FIR दर्ज कराने के लिए उनके परिवार के सदस्यों को 3 दिन तक मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि मामले में कार्रवाई कर रहे ऑफिसर ने उन्हें सीसीटीवी फुटेज लाने की बात कहकर वापिस भेज दिया। जिसके बाद परिवार के सदस्य दुकानों पर सीसीटीवी फुटेज ढूंढने में जुट गए। कल उन्हें सीसीटीवी फुटेज मिले जिसके बाद उनकी FIR दर्ज हो पाई। अमरफुल सिंह का कहना है कि शरारती तत्वों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं रह गया है. ख़ौफ़ होगा भी कैसे जब एक वृद्ध को ट्रैक्टर सवार टक्कर मारकर फरार हो जाते हैं और उनकी एफआईआर दर्ज होने में भी 3 दिन से अधिक का समय लग जाता है।

Rewari मॉडल टाउन थाना प्रभारी का बयान

Rewari मॉडल टाउन थाना प्रभारी का कहना है कि अमरफूल नाम के व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि वह मॉडल टाउन में शर्मा मिल्कबार पर दूध लेने गया था। इतने में लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए कुछ युवकों ने उन्हें टक्कर मार दी। इस पूरे मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज ले लिए हैं। जिसके आधार पर ट्रैक्टर चालक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं और आईपीसी की धारा 279, 337, 338 तहत मामला दर्ज कर लिया है। ट्रैक्टर की पहचान होते ही जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी