बता दे कि नारनौल के गांव मांदी मे आज होलिका दहन (Holi Dahan) किया जा रहा था। जिस स्थान पर होलिका दहन का कार्यक्रम चल रहा था। उसी के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की बिजली की लाईन जा रही थी। होलिका दहन (Holi Dahan) के चलते यह बिजली की तारे टूट कर गिर गई। बिजली की तार गिरने से करंट की चपेट में आने से एक 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। जबकि 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए। इनमें से 2 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। आज होली के इस त्यौहार पर मांदी गांव में इस घटना के बाद मातम छा गया है।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि अनेक मर्तबा बिजली विभाग के अधिकारियों को इस बिजली की लाईन के ढीले हुए तारों को सही करने के लिए कहा गया लेकिन आज तक बिजली विभाग ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते यह घटना घटी है ग्रामीणों ने पूरी तरह से बिजली विभाग को इसमें दोषी बताया है।