Home पुलिस रेवाड़ी में शहीद की प्रतिमा खंडित (Martyrs statue fragmented), राइफल की नोक...

रेवाड़ी में शहीद की प्रतिमा खंडित (Martyrs statue fragmented), राइफल की नोक टूटी मिलने से ग्रामीणों में रोष

57
0

बता दें कि हालुहेडा गांव के रहने वाले शहीद (martyrs statue) सुरेश कुमार 31 जनवरी 1994 को जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए थे। आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान सुरेश कुमार ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। सरकार और लोगों ने शहीद का सम्मान करते हुए गांव में एक प्रतिमा स्थापित की थी। ताकि आने वाले पीढ़ी शहीदों का सम्मान करें, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों के कारण शहीदों का अपमान किया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि शहीद की पत्नी रोजाना शहीद की प्रतिमा (Martyrs statue) की सफाई करती है।1 मार्च को जब वो सुबह सफाई करने के लिए आई तो उसने शहीद की राइफल की नोक टूटी हुई मिली। जिसके बाद परिवार और ग्रामीणों में रोष फ़ैल गया। इस मामले में पहले गाँव में ही पूछताछ की गई गई कि किसी बच्चे से गलती से तो प्रतिमा खंडित नहीं हुई है। जिसके बाद इस मामले में गाँव पंचायत की गई और पुलिस कार्रवाई की मांग की गई। परिवार और ग्रामीणों ने कहा कि प्रतिमा खंडित करने वाले को तलाशकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएँ।

Martyrs statue

वहीँ शिकायत के आधार पर जाटूसाना थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले बावल इलाके में भी एक शहीद की प्रतिमा (Martyrs statue) को खंडित किया गया था। उस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया था।