सरपंचों पर लाठीचार्ज करने के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) ने रेवाड़ी में विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आप ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का पुतला भी फूंककर विरोध दर्ज कराया है. रेवाड़ी शहर के बाजार स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और सरपंचों पर हुए लाठीचार्ज पर रोष व्यक्त किया.
आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार तानाशाही कर रही है. सरपंचों का अपमान करके सरकार गाँव का अपमान कर रही है. उन्होंने कहा की सरपंचों की मांग जायजा है. जिसे सरकार को मान लेना चाहिए.