Rewari: एडीसी पाटिल शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में समग्र शिक्षा अभियान से संबंधित बैठक जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना संयोजक, खंड संयोजक, सभी बीआरपी व एबीआरपी के साथ बालिका मंच व आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रन की स्थित बारे समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विद्यालय मुखिया ड्रॉपआउट बच्चों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करते हुए यह शपथ पत्र दें कि उन्होंने निजी रूप से मॉनिटरिंग की है और इतने बच्चे आउट ऑफ स्कूल-ड्राप आउट हैं।
उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा आउट ऑफ स्कूल व ड्रॉप आउट नहीं होना चाहिए। यदि ऐसा होता है तो संबंधित मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालयों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत बच्चों की शिक्षा पर विशेष फोकस किया जाए और इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए कि कोई भी बच्चा स्कूल से ड्रॉपआउट न रहे।
एडीसी (Rewari ADC) ने कहा कि विद्यालय में बालिका मंच को पुन: एक्टिव करें ताकि बालिकाओं के मन की बात एवं अन्य संवेदनशील विषयों की जानकारी छात्राओं तक पहुंच सके। उन्होंने निर्देश दिए कि नए शैक्षणिक सत्र से 6 से 8, 9 व 10 और 11 व 12 कक्षाओं की छात्राओं का ग्रुप बनाकर मेंटर व महिला शिक्षिका की भूमिका तय कर प्रति माह उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भिजवाई जाए। बालिका मंच के लिए विभाग महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग तथा राजस्व विभाग से भी महिला अधिकारियों को शामिल किया जाएगा।
एडीसी (Rewari ADC) ने कहा कि विद्यालयों में आधारभूत ढांचा, व्यावसायिक शिक्षा एवं रचनात्मक शिक्षण विधियों पर जोर दिया जाए। विद्यालयों में ऐसा वातावरण तैयार किया जाए जिससे बच्चों का विद्यालयों की ओर आकर्षण बढ़े और वे नियमित रूप से विद्यालय आएं। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी नसीब सिंह ने एडीसी का स्वागत करते हुए समग्र शिक्षा अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।