Home पुलिस Rewari : मां-बेटे को नशीला पदार्थ (drug) उपलब्ध कराने वाला आरोपी गिरफ्तार

Rewari : मां-बेटे को नशीला पदार्थ (drug) उपलब्ध कराने वाला आरोपी गिरफ्तार

75
0
rewari

Rewari : जांचकर्ता ने बताया कि 12 फरवरी को गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि नरेन्द्र वा उसकी मां उषा निवासी मोहल्ला तिवाडिया चौक बावल जो नशीले पदार्थ (drug) बेचने का धंधा करते है जो आज भी अपने घर के सामने नशीले पदार्थ बेच रहे है।

सूचना के बाद मोहल्ला तिवाडिया चौक नरेन्द्र के मकान के सामने रैड की गई तो एक लड़का व एक औरत हाजिर मिले। वह औरत पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगी जिनको काबु किया गया। पूछताछ पर लड़के ने अपना नाम नरेन्द्र निवासी मोहल्ला तिवाडिया चौक बावल व औरत ने अपना नाम उषा निवासी मोहल्ला तिवाडिया चौक बावल बताया।

तलाशी के दौरान नरेन्द्र व उषा के कब्जे से नशीला पदार्थ (drug) स्मैक बरामद हुई थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था। आरोपितों से पूछताछ में नशीला पदार्थ (drug) उपलब्ध करने वाले आरोपी सुंदर उर्फ डाकू के बारे में जानकारी मिली तथा पुलिस ने मंगलवार को आरोपी सुंदर उर्फ डाकू निवासी शक्ति नगर जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया।