Home रेवाड़ी Raj International School के 188 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस...

Raj International School के 188 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस टेस्ट किया क्वालीफाई

74
0
Raj International School

Raj International School के कक्षा छठी मे प्रवेश पाने के लिए 116 मे से 109 विद्यार्थियों ने सैनिक स्कूल की परीक्षा पास की वहीं कक्षा नौवीं मे प्रवेश परीक्षा में 79 बच्चे ने दी और सभी बच्चों ने सफलता प्राप्त की। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों एवं अभिभावकों को दिया। इस अवसर पर चयनित विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।

Raj International School के कार्यक्रम में आए अभिभावकों ने अपने विचार प्रकट किए एवं कहा कि स्कूल सही दिशा में बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहा है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक नवीन सैनी,जितेंद्र सैनी व हेमंत सैनी ने बच्चों का मार्गदर्शन करने वाले अध्यापकों को बधाई दी। विद्यालय के निदेशक नवीन सैनी ने बताया कि विद्यालय में हर प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अनुभवी व योग्य अध्यापक विद्यार्थियों को हर तरह से सहयोग देकर उनका मार्गदर्शन करते है।

Raj International School

Raj International School के प्राचार्य महोदय अनिल मखीजा ने बताया कि बच्चे अपनी कड़ी मेहनत और अध्यापकों के मार्गदर्शन से अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। अनिल मखीजा ने उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थियों के अध्यापकगण निधि सैनी, विनेश, शिल्पा सपरा, शिल्पा अग्रवाल, देवकी, मोनिका, एकता, प्रदीप यादव, प्रदीप कुमार, भूमिका, रवि,एकता एवं रेनू को दिया।