रेवाड़ी डीसी अशोक कुमार गर्ग ने सोमवार को शहर के मॉडल टाउन में नाबार्ड की ओर से स्थापित अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के आजीविका मिशन कौशल केंद्र (Skill Center ) का शुभारंभ किया। उन्होंने इस मौके पर सिलाई मशीन आपरेटर के नए बैच का शुभारंभ भी किया।
उन्होंने कहा कि नाबार्ड की ओर से संचालित यह कौशल केंद्र (Skill Center ) युवाओं को के कौशल को निखारकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। यह कौशल केंद्र युवाओं को कुशल प्रशिक्षण देते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए प्रेरित करेगा।
ये रहे मौजूद
कौशल केंद्र (Skill Center ) के शुभारंभ के मौके पर अमेरिकन इंडिया फाऊंडेशन से वंदना राय, सलिल कुमार, विनय कुमार त्रिपाठी, कृष्ण कुमार यादव, सुनील कुमार यादव प्राचार्य आईटीआई, आफताब अहमद, प्रोग्राम मैनेजर अनुराग शुक्ला, जितेंदर रावत, राज कृष्ण यादव, राजीव सैनी, पूनम, कमलेश आदि मौजूद रहे।