बता दें कि गाँव भांडोर के किसान अभिनव ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की फिर 7 वर्षो तक निजी कम्पनी में Job भी की. लेकिन अब वो तीन वर्षों से Job छोड़कर खेती कर रहे है. अभिनव और उसका भाई पुष्पेंद्र दोनों भाई मौसम और सीजन के मुताबिक Organic Farming करके फल-सब्जी की पैदावार रहे है. अभिनव बताते है कि वो 70 हजार की सैलरी छोड़कर खेती कर रहे है और अब हर महीने उससे भी कहीं ज्यादा कमा रहे है.
Organic Farming से फार्म से ही सेल हो जाती है फल सब्जी
काफी लोग कहते है कि कृषि करने में अब बचत नहीं रही. लेकिन सच ये है कि कृषि करके आप अच्छा मुनाफा कमाने के साथ –साथ लोगों को रोजगार भी दे सकते है. बस जरुरी है कि आप मार्किट की डिमांड के मुताबिक खेती करें और अधिक मुनाफ़ा कमाने के लिए किसान अपने प्रोडक्ट्स को बेचना भी सीखें. ये हम इसलिए कह रहे है कि क्योंकि काफी लोग अच्छी खेती करने बाकी किसानों के लिए भी प्रेणना बन गए है.
Agro Tourism पर अब किया जा रहा काम
फ़िलहाल अभिनव ने दो एकड़ में अमरुद , दो एकड़ में तरबूज , 4 एकड़ में कन्नू और बाकी करीबन 5 एकड़ जमीन पर सरसों और गेंहू की खेती की हुई है. इससे पहले और मिश्रित खेती कर रहे थे. सभी फल- सब्जी की खेती को वो पूरी तरह से Organic तरीके से कर रहे है. किसान अभिनव ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में वो यहाँ Agro Tourism शुरू कर रहे है. जिसमें डेरी प्रोडक्ट्स सहित अलग –अलग हर तरह की चीजे यहीं देखने को मिलेगी. इसके साथ-साथ गर्मी आते ही वो बायोगैस प्लांट भी वो शुरू करने जा रहे है.
ये भी देखें : किसान ने शुरू कि जैविक खेती, पिता को कैंसर होने के बाद हुआ एहसास
सरकार दे रही सब्सिडी
किसान अभिनव ने कहा कि किसानों (Farmer) का सरकार भी बड़े स्तर पर सहयोग कर रही है. जिस इलाके में वो खेती कर रहे है वहां पहले से पानी की किल्लत है. इसलिए ड्रिप सिस्टम के मध्याम से वो पानी भी बचा रहे है. ड्रिप सिस्टम लगाने के लिए सरकार किसानों को 80 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है. और कृषि विभाग की तरफ से भी समय-समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है.
किसान ने कहा कि युवाओं के लिए कृषि एक सुनहरा भविष्य है क्योंकि आजकल हर कोई Organic से फल सब्जी खाना चाहता है. युवा परम्परागत खेती को छोड़कर डिमांड के अनुसार खेती करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकता है. किसान खुद अपने प्रोडक्ट्स को बेचना सिख ले तो ओर अच्छा मुनाफा कमा सकता है.
पुष्पेंद्र और अभिनव किसानों के लिए प्रेणना – कृषि अधिकारी
कृषि विभाग के अधिकारी दीपक यादव ने कहा कि सरकार की योजनाओं और कृषि विभाग की जागरूकता के कारण बड़ी संख्या में युवा दौबारा खेती की तरफ रुझान कर रहा है. जिसके अलग –अलग उदहारण आपके सामने है. भांडोर गाँव के पुष्पेंद्र और अभिनव दोनों भाई काफी अच्छा काम कर रहे है. जिनसे बाकी किसानों को भी सीखना चाहिए. Organic Farming को लोग अपना रहे है.