आज डीसी अशोक कुमार गर्ग ने ब्रास मार्किट की समस्याओं का जायजा लिया है। उन्होंने स्थानीय दुकानदारों की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश भी दिए है। जिला उपायुक्त के साथ ब्रास मार्किट पहुंचे नगर परिषद और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को डीसी ने निर्देश दिए है कि समस्याओं के समाधान के लिए तेजी से कार्य करें। बता दें कि ब्रास मार्किट में जलभराव की सबसे बड़ी समस्या है। बारिश के दिनों में दुकानों में भी पानी घुस जाता है। सड़क की हालात भी खराब है। मार्किट की ग्रीन ब्लेट और साथ लगते पार्क में गंदगी का ढेर लगा रहता है।
सफाई व्यवस्था के नाम पर भी ब्रास मार्किट के हालात बहुत खराब है। पार्किंग व्यवस्था करने में भी नगर परिषद यहां फेल है। वर्षों से समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन दिए जाते रहे है। लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ। जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि नगर परिषद पैड पार्किंग के जरिए पार्किंग व्यवस्था करना चाहती थी लेकिन व्यपारियो ने पैड पार्किंग का विरोध किया था। दुकानदारों ने कहा था कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के नियम में कहीं पैड पार्किंग का जिक्र नहीं है।
दुकानदारों का कहना है कि करोड़ों रुपए खर्च करके उन्होंने यहां दुकानें ली थी। जो दुकानदार किराए पर यहां दुकान चला रहे है। उसका किराया भी हजारों में है । बावजूद इसके प्रशासन द्वारा यहां कोई इंतजाम नहीं किए गए है।
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने भी आज ब्रास मार्किट की समस्याओं का जायजा लिया है और अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए है। अधिकारियों ने तय समय में जल्द कार्य कराने का भरोसा भी दिया है। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या ब्रास मार्किट के हालात में सुधार होगा या नहीं !