Home रेवाड़ी रेवाड़ी: कार शोरूम में चोरी, चोर ने 8 लाख 19 हजार की...

रेवाड़ी: कार शोरूम में चोरी, चोर ने 8 लाख 19 हजार की नगदी पर किया हाथ साफ़, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर

79
0

मुंह पर कपड़ा बांधकर शोरुम के टेबल के लॉकर को तोड़कर चोरी करने का ये मामला रेवाड़ी के बावल रोड़ स्थित डिनको मोटर्स मारुती सुजुकी कार शोरुम का है. जहाँ सुरक्षाकर्मी मौजूद होने के बावजूद चोर शातिर तरीके से शोरूम के कार्यालय में दाखिल हुए और गेट व टेबल के लॉकर के ताले तोड़कर 8 लाख 19 हजार की नगदी पर चोर ने हाथ साफ़ कर दिया.

चोरी का पता तब लगा जब दो दिन की छुट्टी के बाद शोरूम ओपन हुआ …जहाँ कर्मचारियों ने ऑफिस के गेट के ताले और शीशे टूटे हुए मिले ..जिसके बाद शोरूम संचालक को सुचना दी गई. और सीसीटीवी चैक किये गए तो पता चला कि एक चोर ने इस घटना को अंजाम दिया है.

सुचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची ..और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जाँच शुरू की. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर चोर की तलाश की जा रही है.