जांचकर्ता ने बताया कि गांव काकोडिया निवासी जगमाल ने अपनी शिकायत में बताया कि मैं जमीदारा का काम करता हूं। 22.01.2023 को दिन के समय मेरे खेत मे बने टयुबैल की कोटडी का ताला तोड़ कर समरसीबल मोटर की डोरी करीब 80 फुट लम्बी चोरी करके ले गया तथा मेरे पडौसी रणधीर S/0 सरजीत सिह की मोटर की डोरी करीब 60 फुट डोरी कोटडी का ताला तोड़ कर कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया।
हमारे मोटर की डोरी संदीप निवासी कुम्भावास ने चोरी की है। गांव कुम्भावास हमारे पडौसी की डोरी चोरी करते समय पकडा गया था और छुट छुटाव कर के भाग गया था। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर संदीप व उसके साथी सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने चोरी की गई तार को जला दिया। पुलिस ने आरोपियों से जलाई गई तार बरामद की है। संदीप पर गांव कुंभावास में ट्यूबवेल से सामान चोरी करने का भी आरोप है।