Home रेवाड़ी रेवाड़ी: गणतंत्र दिवस के मौके पर रावतुलाराम स्टेडियम में कानूनी हेल्प डेस्क...

रेवाड़ी: गणतंत्र दिवस के मौके पर रावतुलाराम स्टेडियम में कानूनी हेल्प डेस्क का किया गया आयोजन

64
0

कानूनी हेल्प डेस्क में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के पैनल अधिवक्ता हरीश कुमार, यशपाल शर्मा, ललिता भारती द्वारा रेवाड़ी जिले के विभिन्न स्कूलों से आए हुए छात्रों को कानून के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर विमल कुमार माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रेवाड़ी ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो तक कानूनी सेवाए प्रदान करना है जिससे समाज का कोई भी नागरिक कानूनी अधिकार से वंचित ना हो।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोगो को कानून जागरूकता शिविरो के माध्यम से बताया जाता है ताकि समाज में कोई भी व्यक्ति अपने अधिकारों से वंचित ना हो। इस मौके पर उन्होंने वहा पर आए हुए सभी लोगो को 74वे गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा की देश की उन्नति के लिए हर नागरिक को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए और राष्ट्र को प्रगति के पथ पर ले जाना चाहिए।

help desk

इस मौके पर सुनील कुमार दीवान, माननीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पैनल अधिवक्ता हरीश कुमार, यशपाल शर्मा, ललिता भारती, मनोज कुमार सक्षम युवा, मुकुल व विजय कुमार मुख्य रूप से हाजिर रहे। वर्षा जैन, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी ने बताया कि इस शिविर के करीब 753 लोगो ने फायदा उठाया।