Home हरियाणा हरियाणा सरकार ने पटवारियों का बढ़ाया पे-स्केल, 24 जनवरी को अधिसूचना जारी

हरियाणा सरकार ने पटवारियों का बढ़ाया पे-स्केल, 24 जनवरी को अधिसूचना जारी

66
0

जानकारी के लिए बता दे कि पिछले दिनों पटवारियों ने सरकार के समक्ष अपने वेतन में वृद्धि की मांग रखी थी. इसलिए सरकार ने पटवारियों का पे-स्केल बढ़ाया है और अब उनका वेतन 25 हजार से 32,100 रुपये हो गया है. इस बारे में 24 जनवरी को अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है.

बता दें कि साल 2011 से पहले हरियाणा में राजस्व पटवारी की योग्यता दसवीं होती थी जिसे सरकार ने बढ़ाकर स्नातक कर दिया था. लेकिन पिछले 10 साल से पटवारियों को 25500 रुपए ही दिए जा रहे हैं. जिससे पटवारियों में काफी नाराजगी थी और ग्रेड पे बढ़ाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन अब सरकार ने ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को पूरा कर दिया है. सरकार ने अब यह नोटिफिकेशन जारी किया है कि अब पटवारियों को 32100 रुपय दिए जाएंगे.