Home रेवाड़ी रेवाड़ी : मोबाइल चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी : मोबाइल चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

63
0
arrested

जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में बावल के मोहल्ला हसनपुरा निवासी कुनाल ने बताया था कि मैने छोटूराम चौक पर महादेव क्लॉथ हाऊस के नाम से दूकान कर रखी है। 11 जनवरी को शाम करीब 6.45 पर मै मेरी दुकान पर मौजूद था कि उस समय दुकान पर दो लड़के आये जिनका नाम ताराचन्द उर्फ भूरीया निवासी मोरोडी थाना हरसोरा जिला अलवर राजस्थान, व सतपाल निवासी खेडा मुरार है।

उस समय सतपाल ने मुझे बातों मे लगा लिया और ताराचन्द उर्फ भूरीया ने मेरा मोबाईल फोन चुरा लिया। चोरी करने के बाद दोनो वहां से चले गये। बावल थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने एक आरेापी ताराचन्द उर्फ भुरीया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से चोरी किया गया मोबाइल बरामद कर लिया है।