जांचकर्ता ने बताया कि HSNCB UNIT REWARI की टीम बस अड्डा गाँव काकोडिया के पास गश्त पर थी। इसी दौरान सुचना मिली की ब्रिजेश निवासी खलीलपुर थाना पटौदी जिला गुरुग्राम जो चिल्हड बस अडडा पर सोनु टैंट हाउस की दुकान गाँव चिल्हड रोड के नजदीक खडा होकर नशीला प्रदार्थ स्मैक हैरोइन बेच रहा है।
सुचना के बाद टीम मौके पर पहुंची तो एक नोजवान लड़का दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देख कर भागने लगा।पुलिस टीम ने लड़के को काबु करके नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम ब्रिजेश निवासी खलीलपुर थाना पटौदी जिला गुरुग्राम बतलाया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी की जेब से एक सिलवर पेपर पाउच मिला, जिसका वजन किया तो उसमे कुल 3 ग्राम 14 मिलिग्राम स्मैक बरामद हुई।
थाना सदर मे आरोपी युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ करके आगामी कार्यवाही कर रही है।