जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी – बावल रोड़ स्थित करनावास गाँव के पास प्रवासी लोग कबाड़े का काम करते है और वहीँ पर झुग्गी बनाकर रह रहे थे. जिनमें से एक झुग्गी में जैसे ही चाय बनाने के लिए गैस खोली तो आग लग गई. देखते ही देखते आग फ़ैल गई.
आग की चपेट में आने से 4 अन्य झुग्गियां भी जलकर राख हो गई. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. पीड़ित परिवारों ने कहा कि उन्हें तो सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला. कपड़े कागज और अन्य सामान सभी जलकर राख हो गया है.