Home रेवाड़ी उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रेवाड़ी में किया जाट धर्मशाला का उद्घाटन

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रेवाड़ी में किया जाट धर्मशाला का उद्घाटन

118
0

उप मुख्यमंत्री चौटाला सोमवार को रेवाड़ी शहर में नवनिर्मित जाट धर्मशाला के शुभारम्भ समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में उप मुख्यमंत्री ने दीनबंधु सर छोटूराम व महाराजा नाहर सिंह की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने जाट धर्मशाला के उद्घाटन पर समाज के सभी वर्गों को बधाई दी और कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु यह धर्मशाला भाईचारे की मिसाल बनेगी।

चौ. देवीलाल की जनसेवा की भावना अनुरूप सेवा में जुटी है सरकार : उप मुख्यमंत्री

जाट धर्मशाला के शुभारंभ अवसर पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज राज्य सरकार शिक्षा पर फोकस रखते हुए किसानों को भी तकनीकी रूप से सक्षम करने में भागीदारी निभा रही है। भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के कार्यकाल में पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ. देवीलाल जी के गांव के आदमी को बेहतर सुविधाओं के साथ सशक्त बनाने के सपने को साकार किया जा रहा है।

DCM 5

उन्होंने कहा कि अंत्योदय की भावना के साथ परिवार पहचान पत्र के अंतर्गत 1 लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश में ठेकेदारी प्रथा को खत्म करते हुए पीपीपी से जुड़े जरूरतमंद व पात्र लोगों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार प्रदान किया जा रहा है।

आज ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ते हुए लाभान्वित किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार जनसेवा को समर्पित होकर विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। सकारात्मक परिवर्तन के साथ सरकार जनहितकारी कल्याणकारी योजनाओं से सभी वर्गों को लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने समारोह में जाट समाज के पदाधिकारी से आह्वान किया कि वे इस धर्मशाला में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग व्यवस्था शुरू कराते हुए शिक्षा के प्रचार प्रसार में सहभागी बन प्रेरणा दें।