डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर मेला मोमेंट फोटोग्राफी प्रतियोगिता को 4 श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिसमें मेला वाइब्स, चटौरी गली, मेला फेसेस व मेला स्टॉल को शामिल किया गया है। इस प्रतियोगिता को ललित कला अकादमी दिल्ली नोडल एजेंसी द्वारा आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता की चारों श्रेणियों में पहले 3 टॉप प्रतिभागियों की विजेता तस्वीरों को नगद इनाम प्रदान किया जाएगा, जिसमें प्रथम स्थान को 10 हजार, द्वितीय को 7500 रुपए, तृतीय को 5 हजार रुपए का नगद इनाम शामिल है। इस प्रतियोगिता के ग्रैंड फाइनल में विजेता प्रतिभागी को प्रथम स्थान के लिए 1 लाख, द्वितीय स्थान के लिए 75 हजार और तृतीय स्थान के लिए 50 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि युवा और अनुभवी फोटोग्राफर अपना उत्साह दिखाते हुए मेलों की अलग-अलग फोटो लेकर इस प्रतियोगिता के लिए भेज सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी माईजीओवी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।