जांचकर्ता ने बताया कि सेक्टर-3 हाउसिंग बोर्ड निवासी जगदीश ने शिकायत में बताया कि वह श्री कृष्ण मन्दिर Sec-3 रेवाड़ी में करीब 20 वर्ष से पुजारी है। बीती रात्री 31/12/22 को हमारे मन्दिर मे रखी हुई राधा कृष्ण की मूर्ति जो पीतल की बनी हुई थी व एक छोटी गणेश की पीतल की मूर्ति व दो पीतल के बडे घंटे, 12 तांबा के बडे लोटे, 14 तांबा के छोटे लोटे, 5 छोटी ताबें की लुटिया, 2 पीतल की बडी जोत व म्यूजिक सिस्टम (एम्पलीफायर) को मन्दिर का ताला तोड़कर के अन्दर घुसकर उपरोक्त सामान चोरी करके ले गये।
पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी और पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपियो को पता लगाकर मामले मे सलिंप्त दो आरोपियो आकाश निवासी मोहल्ला बास सिताबराय रेवाड़ी व जतिन उर्फ गिरीश निवासी मोहल्ला खासापुरा जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया मंदिर का सामान भी बरामद कर लिया है।