सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल गुरुवार को हलके के गांव तिहाड़ा में निर्माणाधीन राजकीय कन्या महाविद्यालय भवन व बावल में निर्मित किए जा रहे लघु सचिवालय भवन का निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान डा.बनवारी लाल ने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र में आमजन के हितों को मद्देनजर रखते हुए सरकार की ओर से आधारभूत ढांचागत विकास की दिशा में कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बावल उपमंडल मुख्यालय पर उपमंडल स्तरीय लघु सचिवालय निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही इसका उद्घाटन करवाते हुए नवनिर्मित सचिवालय भवन को आमजन के हित में एक छत के नीचे मिलने वाली सरकारी सेवाओं के साथ लिए सौंप दिया जाएगा। उन्होंने निर्माण एजेंसी सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्य जल्द पूरा करने के आदेश दिए ताकि जल्द से जल्द उपमंडल के लोगों को इसका लाभ मिल सके।
उन्होंने बताया कि इस लघु सचिवालय के शुरू होने के साथ ही उपमंडल स्तर पर विभिन्न स्थानों पर चल रहे सरकारी कार्यालय एक भवन में ही आ जाएंगे जिससे लोगों को एक दूसरे कार्यालय से संबंधित कार्य एक ही स्थान पर करवाने में आसानी रहेगी। वहीं गांव तिहाड़ा में बन रहे राजकीय कन्या महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य की गुणवत्ता को भी उन्होंने निरीक्षण के दौरान जांचा।
उन्होंने महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य में किसी भी रूप से नियमों की अनदेखी निर्माण सामग्री के रूप में न होने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में ही राजकीय कन्या महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूरा किया जाए ताकि क्षेत्र की बेटियों को नए भवन में बेहतर शैक्षणिक माहौल प्रदान किया जा सके।