Home रेवाड़ी यादव कल्याण सभा के वार्षिक उत्सव ‘प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह 2022’...

यादव कल्याण सभा के वार्षिक उत्सव ‘प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह 2022’ का आयोजन

168
0

दिनांक 18 दिसम्बर के कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई। यादव सभा प्रधान रामबीर यादव ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियो का स्वागत किया। पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन जगदीश यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव,आई जी यूनिवर्सिटी मीरपुर के वाइस चांसलर प्रोफेसर जे पी यादव, मस्तनाथ यूनिवर्सिटी रोहतक के वाइस चांसलर प्रोफेसर आर एस यादव, हरको बैंक के चेयरमैन डॉ. अरविन्द यादव तथा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ.वीपी यादव ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर वार्षिक उत्सव मे भाग लिया।

यादव सभा प्रवक्ता प्रोफेसर सतीश यादव ने बताया कि इस अवसर पर यादव गौरव सम्मान के अलावा कृषि, शोध, खेल, महिला सशक्तिकरण, समाज सेवा, चिकित्सा, आईआईटी,नीट, नेट, जेआरएफ, राज्य शिक्षक पुरस्कार, सैन्य अधिकारी चयन, न्यायिक सेवा,आईएएस,आईपीएस आदि क्षेत्रों में जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाले चार सौ से ज्यादा महानुभावों तथा प्रतिभाओं को अलंकृत किया गया तथा 10वी व 10+2 मे 95 से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले सभी विधार्थीयो को समारोह में सम्मानित किया गया।संरक्षक कमांडेंट आरके यादव के संपादन में प्रकाशित मासिक पत्र ‘मंच स्मृति’ के ‘वीर अहीर विशेषांक’ का लोकार्पण भी किया गया।

2

मुख्य अतिथि जगदीश यादव ने यादव समाज के राष्ट्रीय योगदान को रेखांकित करते हुए अधिकारों की लड़ाई लड़ने की बात कही। उन्होने जय यादव जय माधव का नारा भी बुलन्द किया।विशिष्ट अतिथि के तौर पर कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव तथा पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव ने यादव समाज की सर्वोच्च मांग अहीर रेजिमेंट का खुला समर्थन करते हुए अहीर रणबांकुरों के बलिदान एम शौर्य को नमन किया। कप्तान अजय सिंह यादव ने जातीय जनगणना की मांग की पैरवी की।

साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया के सफल मंच संचालन मे प्रोग्राम की शुरुआत व संगीत प्राध्यापिका संगीता यादव के संगीत निर्देशन में स्वागत गीत की प्रस्तुती के साथ कार्यक्रम आगे सन्चालित किया। सभा के महासचिव डॉ एल एस यादव ने सभा की वार्षिक रिपोर्ट तथा आय-व्यय का ब्योरा विस्तार पूर्वक प्रस्तुत किया। सभा संरक्षक प्रोफेसर आरएस यादव द्वारा सभा में रखे गए चार प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए, जिनमें अहीर रेजिमेंट का गठन, जातीय जनगणना करवाना, हरियाणा सरकार द्वारा ग्रुप ए व बी में 27 प्रतिशत आरक्षण देना तथा हरियाणा में क्रीमी लेयर केंद्र की तर्ज पर आठ लाख की सीमा रखना शामिल रहे।

सभा द्वारा रविवार को कृष्णभवन में अपनी निशुल्क सेवाएं देने वाले रेवाड़ी के चार दर्जन से ज्यादा प्रतिष्ठित डॉक्टरों को भी सभा की ओर से अलंकृत किया गया। अनिल यादव हसला ने ओबीसी क्रीमीलेयर, सचिव आनंद यादव ने सभा की एक दशक की यात्रा पर प्रकाश डाला। सभा के मुख्य संरक्षक महंत लाल दास जी ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन मे सामाजिक बुराईयो के प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ जेपी यादव ने भी सम्बोधित किया। यादव सभा ने कुलपति प्रोफेसर जे पी यादव,बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय अस्थल बोहर के कुलपति डॉ आरएस यादव, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव, बावल कृषि विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक डॉ धर्मवीर यादव को भी सम्मानित किया। सभा के महासचिव जसवंत सिंह यादव ने सभी का आभार ज्ञापित किया। आज के वार्षिक उत्सव के इस आयोजन में आजीवन सदस्य, दानदाता भारी संख्या में उपस्थित रहे।

सभा की ओर से बाबू जगजीतसिंह, राम अवतार एकलव्य,डॉ यशपाल यादव,जगत सिंह,कृष्णपाल चेयरमैन, डॉ.आई एस खैरवाल, पी एस यादव, दुलीचंद यादव, राकेश राव,समय सिंह, गोकल राम,अमर सिंह, करण सिंह, डॉक्टर अनिल यादव, मुकेश, भूपेंद्र यादव,जगत सिंह,संजय यादव, दलीप सिंह,देशराज आदि व सभी कार्यकारिणी सदस्यो ने विभिन्न प्रभार संभाले।