Home रेवाड़ी जमीन खरीद मामले में धोखाधड़ी के तीन आरोपी गिरफ्तार

जमीन खरीद मामले में धोखाधड़ी के तीन आरोपी गिरफ्तार

75
0
rewari

जांचकर्ता ने बताया कि शहर के कृष्णा नगर निवासी रोहित ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने एक कनाल दो मरला का सौदा रघूबीर के साथ राजकुमार, राहुल व धर्मेंद्र तथा दीपक  के जरिए जमीन का सौदा किया था। इन सभी ने डवाना गांव मे किसी दूसरे रघूबीर की जमीन दिखाई लेकिन एग्रीमेन्ट मे दूसरे रघूबीर की जमीन लिखवा दी। जब उस जमीन पर कब्जा करने गया तब वहा पता चला यह जमीन किसी अन्य रघूबीर की है। इस बारे मे बात की तो वह सभी उस जमीन के लिए इन्कार करने लगे और दूसरी जमीन पर कब्जा करने के लिए कहा।

इस जमीन के एवज मे मुझसे सात लाख (700000) रू का चैक व इक्कीस लाख (2100000) रू नकद व पांच लाख रू का चैक सिक्योरटी के नाम पर लिया था। अब जब मैने दी गई जमीन पर कब्जा करने व मेरे पैसे देने के लिए कहा तो व सभी इन्कार करने लगे जब मैने तहसील से एग्रीमेंट मे लिखवाई गई जमीन का पता करवाया तो यह पता चला की वह जमीन भी रघूबीर ने पहले ही किसी और को बेच रखी है।

उनसे अपने पैसे वापस मांगे तो वह मुझे धमकाने लगे व जान से मारने की धमकी देने लगे। माडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रोहित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने रविवार को तीन आरोपी  राहुल व रघुबीर व दीपक को अदालत से अग्रिम जमानत होने पर गिरफ्तार करके बेल पर रिहा किया गया है।