रेवाड़ी जिला प्रशासन जनसेवा को समर्पित हो सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रहा है। एक ओर जहां डीसी अशोक कुमार गर्ग सहित अन्य विभागाध्यक्ष अपने कार्यालयों में बैठकर जनसंवाद करते हुए लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का निवारण कर रहे हैं वहीं अब डीसी अशोक कुमार गर्ग ने आमजन से सीधा संवाद करने के उद्देश्य से नई पहल शुरू की है जिसके अंतर्गत अब वे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के जरिए न केवल सीधे रूप से लोगों से जुड़ेंगे बल्कि रेवाड़ी जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की हर छोटी बड़ी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समाधान सुनिश्चित करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाएंगे।
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्सर देखने में आया है कि लोग अपनी समस्याओं अथवा शिकायतों को लेकर विभिन्न कार्यालयों के चक्कर लगाते हैं और उनके जरूरी काम समय पर अधिकारी की प्रशासनिक व्यस्तता के चलते तत्परता से पूरे नहीं हो पाते, ऐसे में अब प्रशासन की ओर से डिप्टी कमिशनर रेवाड़ी के फेसबुक, इंस्टाग्राम व ट्वीटर हैंडल के जरिए जनसंवाद की नई शुरूआत की गई है।
इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति किसी भी रूप से जनसमस्या के समाधान को लेकर अपने सुझाव व शिकायत को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। उनका प्रयास रहेगा कि संबंधित विभागीय अधिकारी के माध्यम से उक्त सोशल मीडिया पर आई समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सकेगा।
इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर करें शिकायत
डीसी ने जिलावासियों से आह्वान किया है कि जिला प्रशासन की अपडेट कार्यशैली जहां सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदर्शित की जाएगी, वहीं आमजन अपने सुझाव व समस्याएं सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से जिला प्रशासन तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिलावासी जिला प्रशासन रेवाड़ी को फेसबुक पेज
https://www.facebook.com/profile.php?id=100088886198723 व इंस्टाग्राम पेज https://www.instagram.com/deputycommissionerrewari/ पर फोलो कर सकते हैं और अपने आवश्यक सुझाव एवं समस्याएं प्रशासन तक पहुंचा सकते हैं।