बता दें कि शहर के अंदर बाजार में दुकानदारों में अतिक्रमण करने की होड़ लगी है. जिसके कारण बाजार में जाम जैसे हालात बने रहते है और आमजन परेशान है. अतिक्रमण के कारण शहर की व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. लम्बे समय से अतिक्रमण करने वाले दूकानदार हो या अन्य लोग सभी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही थी. लेकिन अब देर से ही सही नगर परिषद ने एक्शन लिया है.
नगर परिषद् की टीम ने रेवाड़ी शहर के भाड़ावास गेट से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. जिसके बाद पुरानी सब्जी मंडी, मोती चौक, गोकल गेट और रेलवे चौक तक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस बीच घंटेश्वर मंदिर के पास दुकानदार ने नगर परिषद् के कर्मचारी की कॉलर पकड़कर मारने के लिए उतारू तक हो गए. लेकिन नगर परिषद की टीम अपनी कार्रवाई में लगी रही.