बता दें कि सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि रानोली प्राणपूरा में अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। जिस सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग टीम ने खनन विभाग को साथ लेकर रेड की।
मौके पर पाया गया कि खेत से बड़ी मात्रा में मिट्टी को उठाकर बेचा गया है। जिस मामले में बावल थाना पुलिस में शिकायत देकर आगामी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और खनन विभाग ने खेत मालिक को नोटिस जारी किया है।
आपको बता दें कि जिले के विभिन्न इलाके में खनन किया जा रहा है। जिनमें से कुछ पर कार्रवाई भी की गई है लेकिन बावजूद इसके मिट्टी के सौदागर बाज नहीं आ रहे है।