Home हरियाणा जलभराव वाली भूमि से खड़े पानी को शीघ्र निकाला जाए- कृषि मंत्री...

जलभराव वाली भूमि से खड़े पानी को शीघ्र निकाला जाए- कृषि मंत्री जेपी दलाल

71
0

जे.पी.दलाल ने कहा कि प्रदेश के किसानों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार हर कदम किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी जलभराव क्षेत्रों से जल निकासी के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभावित प्रयास किया जाएगा ।

कृषि मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि संबंधित जिलों के कृषि व सिंचाई विभाग के अधिकारी मिलकर इस कार्य को मिलकर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि जींद, फतेहाबाद, हिसार, सिरसा, भिवानी, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, नूंह और चरखी दादरी जिलों में किसानों की जमीन पर जलभराव की समस्या है। जिसका समाधान शीघ्र ही किया जाएगा। उन्होंने जिला उपायुक्तों को कहा कि वे जलभराव वाली जमीन का दौरा कर चेक भी करें।

दलाल ने सम्बधित जिलों के अधिकारियों को कहा कि किसानों की जमीन में खडे पानी को निकालकर उसको बिजाई योग्य बनाया जाए। ताकि किसान अपनी फसल की बिजाई कर सकें। उन्होंने कहा कि इस जमीन के ठीक होने से अनाज की पैदावार के साथ किसान को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बड़ी क्षमता वाले पम्पों को लगाकर जल्द ही पानी निकालने का काम किया जाए।