Home रेवाड़ी Important: परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का समाधान कराने का मौका,...

Important: परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का समाधान कराने का मौका, शनिवार से लगाए जाएंगे कैंप

70
0

आमजन को परिवार पहचान पत्र से संबंधित आ रही समस्याओं का समाधान करने के लिए फैमिली इंफोरमेशन डाटा रिपॉजिटरी, हरियाणा परिवार नियोजन प्राधिकरण (एचपीपीए) की ओर से शनिवार 10 दिसंबर, रविवार 11 दिसंबर, शुक्रवार 16 दिसंबर, शनिवार 17 दिसंबर  व रविवार 18 दिसंबर को रेवाड़ी जिला में डीसी अशोक कुमार गर्ग मार्गदर्शन में विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे।

एडीसी स्पप्रिल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि इन कैंप में परिवार पहचान पत्र से डाटा में से संबंधित विभिन्न कार्य किए जाएंगे। कैंप में सभी अपडेटेड परिवारों को हस्ताक्षरित परिवारों में बदलना, एफआईडीआर में मौजूद नहीं व गलत तरीके से मैप किए गए नागरिकों/परिवारों के डेटा को कैप्चर करना, सत्यापित की स्थिति वाले सभी नागरिकों के लिए दिव्यांग प्रमाणपत्र अपलोड करना, पीपीपी डेटा का सुधार (आय को छोड़कर), हरियाणा में रहने वाले परिवारों का पंजीकरण जो एफआईडीआर में नहीं हैं, एफआईडीआर में नॉट ट्रेसेबल के रूप में चिह्नित परिवारों का सत्यापन करना आदि कार्य किए जाएंगे। कैंप में स्थानीय ऑपरेटर, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, एफपीएस मालिक, बिजली मीटर रीडर/सहायक लाइनमैन/लाइनमैन, सक्षम युवा की देखरेख में कार्य किया जाएगा।