Home रेवाड़ी रेवाड़ी: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक चालक की...

रेवाड़ी: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक चालक की मौके पर ही मौत

70
0

जानकारी के मुताबिक गांव देहलावास निवासी करतार सिंह सोमवार की रात रेवाड़ी शहर में अपने किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने आए थे. आज सुबह करतार सिंह अपनी बाइक पर आगे चल रहा था, जबकि उसका भतीजा सुधीर पीछे अलग बाइक पर चल रहा था.

इसी दौरान एक तेज रफ़्तार कार ने करतार सिंह की बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही करतार लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया. गाड़ी चालक ने भी अपनी गाड़ी को रोका, लेकिन जैसे ही सुधीर चाचा को संभालने लगा तो आरोपी मौके से कार सहित भाग निकला.

घटना के बाद सुधीर अपने चाचा को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने करतार को मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस पहले घटना स्थल पर पहुंची और उसके बाद नागरिक अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.