Home रेवाड़ी रेवाड़ी डीसी ने जिला के दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों को वितरित किए...

रेवाड़ी डीसी ने जिला के दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों को वितरित किए कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण

81
0

डीसी एवं जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि हम परोपकार शब्द का अर्थ समझकर अपने जीवन में उतारेंगे तो हमारा जीवन अवश्य सफल होगा। जीवन में मानवता का धर्म सबसे बड़ा है। इसको जीवन में उतारकर समाज व देश की सेवा की जा सकती है। गरीबों, जरूरतमंदों व बेसहारा लोगों की सहायता करना ही सच्ची व सबसे बड़ी मानव सेवा हैं।

डीसी सोमवार को शहर के बाल भवन में जिला प्रशासन व रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित करने उपरांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो लोग सच्चे मन से जरूरतमंदों की सेवा एवं सहायता करते हैं, वे सच्चे समाजसेवी हैं। इसलिए प्रत्येक आदमी को मानव सेवा के प्रति सदैव तत्पर रहना चाहिए और निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग प्राकृतिक या किसी दुर्घटना के कारण से मुख्यधारा से अलग हो गए हैं, उनके लिए सहायक उपकरण किसी वरदान से कम नहीं हैं। इन उपकरणों की मदद से दिव्यांगजनों का जीवन सरल हो सकता है।

जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांत पर चलते हुए आगे बढ़ रही है और दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ताकि दिव्यांगजन समाज में सिर उठाकर सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें। सरकार दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सरल करने की दिशा में अहम कदम उठा रही है और विभिन्न औद्योगिक इकाईयों से सीएसआर के तहत मदद करवाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में भारतीय रेडक्रास सोसायटी संकट की घड़ी में मानवता की सेवा और सहयोग के लिए अपने वालंटियर के माध्यम से प्रथम पंक्ति में रहती है, जिसके लिए रेडक्रास सोसायटी और वालंटियर बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि रेडक्रास सोसायटी नर सेवा नारायण सेवा को अपना ध्येय मानती है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों को उनकी जरूरत के अनुसार कृत्रिम अंग प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि अरावली पावर कंपनी प्रा. लि. और एलिम्को कानपुर द्वारा जिले के वरिष्ठ जनों व दिव्यांगों को कृत्रिम सहायक उपकरण वितरित कर बहुत ही नेक एवं सराहनीय कार्य किया है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। डीसी ने इस अवसर पर दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों से रूबरू हुए और उनका कुशलक्षेम पूछा तथा उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं को लेकर भी फीडबैक लिया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।