रोहतक में धरने पर बैठे मेडिकल कॉलेज के छात्रों के समर्थन में आज रेवाड़ी में धरना प्रदर्शन किया गया और सरकार से मांग की गई कि सरकार बॉन्ड पॉलिसी को वापिस ले ।
रेवाड़ी में एम्स बनाओ संघर्ष समिति द्वारा शहर के सुभाषचंद बोस पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार डॉक्टर्स की भर्ती निकालती नहीं है । ऊपर से 40 लाख रुपए की बॉन्ड पॉलिसी का नियम लागू करके गरीब बच्चों पर दबाव बनाया जा रहा है । ऐसा ही रहा तो कोई गरीब बच्चा डॉक्टर नहीं बन पाएगा । उन्होंने कहा कि सरकार इस नियम को वापिस नहीं लेती है तो आंदोलन तेज किया जायेगा ।