जांचकर्ता ने बताया कि गांव बैरमपुर निवासी भगवान सिंह ने शिकायत देकर बताया कि था वह गांव में स्थित बाबा पहाड़ी वाले मंदिर कमेटी में खंचाजी की जिम्मेदारी मिली है। 15 नवंबर को सुबह 7 बजे उसके साथ गांव निवासी नवीन का फोन आया जिसमें उसने बताया कि पहाड़ी बाबा मंदिर में चोरी हो गई है और सीसीटीवी कैमरे की लीड निकाली हुई है।
जब उन्होंने लीड जोड़ी तो चोरी करने वाला एक युवक पहचान में आ गया जो कि उन्हीं के गांव का रहने वाला था जबकि दूसरा पहचान में नहीं आया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए आरोपी मोनू और उसके साथ चोरी की वारदात में शामिल धर्मवीर उर्फ धर्मा को गिरफ्तार कर लिया।