Home रेवाड़ी रेवाड़ी: पूर्व गवर्नर सतपाल मालिक पहुंचे बावल ,किसानों के मुद्दें पर सरकार...

रेवाड़ी: पूर्व गवर्नर सतपाल मालिक पहुंचे बावल ,किसानों के मुद्दें पर सरकार को घेरा

90
0

पूर्व गवर्नर सतपाल मालिक आज रेवाड़ी पहुँचे , जहाँ पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने हरियाणा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा….सतपाल सतपाल मालिक ने कहा कि किसानों को अपने हकों के लिए लड़ना पड़ेगा. किसान आन्दोलन के दबाव सरकार ने केवल तीन कृषि कानून वापिस लिये थे. लेकिन जो किसानों को अन्य मांगे थी उन्हें आजतक पूरा नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की सोच भी किसानों के लिए अच्छी नहीं है. गेंहू का अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में भाव बढ़ता देख पहले ही अडाणी ने गेहूं को गोदाम में भर लिया है. बता दें कि सतपाल मालिक बिहार और मेघायल के गवर्नर रह चुके है. आज वे दिल्ली से जयपुर जा रहे थे. जहाँ रास्ते में रेवाड़ी के बावल में उनका स्वागत कार्यक्रम रखा गया था.