Home रेवाड़ी हरियाणा पंचायत चुनाव परिणाम : देखें किस गांव में कौन बना सरपंच

हरियाणा पंचायत चुनाव परिणाम : देखें किस गांव में कौन बना सरपंच

230
0

हरियाणा पंचायती चुनाव के दूसरे चरण में आज रेवाड़ी में भी मतदान कराया गया शाम 6:00 बजे मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. जिसके बाद पहले पंच पदों के लिए बैलेट पेपर की गणना की गई और परिणाम घोषित किए गए. जिसके बाद सरपंच के लिए डाले गए वोटों की गणना की गई. शाम 7:00 बजे से ही अलग-अलग गांव के रिजल्ट सामने आ रहे हैं.

अभी तक 70 से ज्यादा पंचायतों के परिणाम म्हारी पंचायत वेबसाइट http://priharyana.nic.in/ पर अपडेट कर दिए गए हैं. जिनमें से कुछ गांव की लिस्ट इस प्रकार है.

गांव /पंचायत             जीतें

  • बिशनपुर           धर्मचंद
  • खातिवास       प्रियंका जांगड़ा
  • रलियावास       पूजा
  • बाबडौली         आशा
  • प्रखोतमपुर     राजेश कुमार
  • सुंदरोज         प्रवीण F
  • भगवानपुर     कृष्णा देवी
  • फिदेड़ी         लालसिंह
  • हंसाका        सत्यपाल
  • मुंढलिया      दीनदयाल
  • रामगढ़         सुनीता कुमारी
  • गंगायचा अहीर   पूजा

 

इन गांव में इन उम्मीदवारों का कब्जा ताजा अपडेट और पूरे आंकड़े देखने के लिए सरकार की म्हारी पंचायत वेबसाइट http://priharyana.nic.in/Result.aspx?pc=72&action1=sp&action2=a&phase=2 पर क्लिक करें या फिर दिए गए इस लिंक पर क्लिक करके देखें कि किस गांव से किस उम्मीदवार को बहुमत मिला और किसके वायदों पर जनता ने भरोसा कर जीत का ताज पहनाया है.

ऐसे में रेवाड़ी अपडेट सभी नवनिर्वाचित उम्मीदवारों को बधाई देने के साथ-साथ उम्मीद करता है कि जिन वायदों के साथ जनप्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा है और जनता ने वोट देकर उन्हें सरपंच चुना है वो उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे साथ ही गाँव के विकास के लिए कार्य करेंगे.