Home रेवाड़ी रेवाड़ी पंचायत चुनाव अपडेट: रेवाड़ी जिले में संवेदनशील 133 और अतिसंवेदनशील 72...

रेवाड़ी पंचायत चुनाव अपडेट: रेवाड़ी जिले में संवेदनशील 133 और अतिसंवेदनशील 72 बूथ किए गए चिन्हित

79
0

हरियाणा पंचायत चुनाव के दुसरें चरण में रेवाड़ी जिले में भी कल सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान कराया जाएगा. रेवाड़ी जिले के 7 ब्लॉक पर बनाये गए 662 बूथों के लिए आज पोलिंग पार्टियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करके रवाना किया गया है. इन सभी बूथों पर जिले के 6 लाख 8 हजार मतदाता मतदान करेंगे.

शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन कई दिनों से तैयारियों में जुटा हुआ था. पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम होने का सन्देश देने के लिए रेवाड़ी पुलिस ने पिछले दिन दिनों में अलग –अलग इलाकों में फ्लैग मार्च किया था. जिला निर्वाचन अधिकारी व् जिला उपायुक्त अशोक गर्ग ने कहा कि वो रात में और कल दिन में भी पोलिंग बूथों का दौरा करेंगे. ताकि कहीं भी दिक्कतें ना आयें.

आपको बता दें कि रेवाड़ी जिले में 7 खंड है और 365 पंचायतें है. जिले में 662  बूथ बनाये गए है. जिनमें से संवेशनशील 133 और अतिसंवेदनशील 72 बूथ चिन्हित किये गए है. जिनपर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है. रेवाड़ी में जिला परिषद के कुल 18 वार्ड पर 133 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. ब्लॉक समिति के 143 सदस्यों के लिए 628 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा , सुरक्षा के लिहाज से ड्यूटी मजिस्ट्रेट और सेक्टर सुपरवाइजर नियुक्त किए गए है. साथ ही दुसरें जिलों से भी पुलिस फोर्स बुलाकर रेवाड़ी में तैनाती की गई.